ABOUT US

ABOUT US

Good विचार पर आपका स्वागत है ये विचारों की दुनिया है | goodvichar.in एक Inspiration, Motivational और एक Informative ब्लॉग है. जीवन कभी एक जैसा नही रहता, कभी ऊपर कभी नीचे। कई जगह निराशा मिलने से हम अपने जीवन में वो हासिल नही कर पाते। जो हमारे जीवन का लक्ष्य होता है। मैं अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया और अपने जीवन से जुड़ी कुछ बातें, कुछ अनुभव मैं इस ब्लॉग पर share करता हु।

दोस्तों हमारी लाइफ में कई ऐसे चीज़े होती है जिनका समय पर जानना हमारे लिए बहुत जरूरी होता है लेकिन समय पर पूरी जानकारी न मिलने पर हम अक्सर पीछे रह जाते है. goodvichar.in के माध्यम से हमारी कोशिश होती है कि ज्यादा से ज्यादा, सही और बेहतर जानकारी देने की है जिससे हजारों लोगों की मदद हो सके. goodvichar.in Blog में आप Success Stories, Inspiration Quotes, Money Tips, Personality Development, etc के बारे में पढ़ सकेंगे.

मेरा नाम यशवंत सागर है GOOD विचार Website फ़ाउंडर। मैं  Meerut में रहता हू । इस ब्लॉग पर अपने विचार और अच्छा समाज का निर्माण करना मेरा मक़सद है । मुझे आशा है आपको इस Website आकर निराशा नहीं होगी । आपके कोई सुझाव हो तो हमें अवश्य बताए।

आप मुझे Email पर कांटैक्ट कर सकते है।

Email – [email protected]